आखिरकार महाराष्ट्र में कौन होगा मुख्यमंत्री का फैसला आ ही गया । बता दें कि आज शाम देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को मनाने के लिए पहले अपने करीबी गिरीश महाजन को भेजा और फिर खुद देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे से मिलने कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे के सरकारी आवास पर पहुँच गए, यहाँ बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई। इसके बाद ये खबर आई कि शिंदे उप मुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए हैं और इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया हालांकि इस मुलाकात में महायुति के दूसरे बड़े नेता अजित पवार शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वे दिल्ली चले गए थे।
गौरतलब है कि दोपहर बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे स्थित अपने निजी निवास से ठाणे के ही ज्यूपिटर अस्पताल पहुंचे। चार दिन बुखार से पीड़ित रहे शिंदे वहां सामान्य जांच करवाने के बाद सीधे दक्षिण मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास ‘वर्षा’ पहुंचे। इसी बीच मीडिया में शिंदे के नाराज़ होने की बात चलती रही । इसे आर या पार करने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने अपने करीबी गिरीश महाजन को शिंदे से मिलने भेजा, शिंदे-महाजन की करीब आधे घंटे बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद महाजन थोड़ी ही दूर स्थित देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास ‘सागर’ बंगले पर गए। दोनों की कुछ ही मिनट की बातचीत के बाद फडणवीस स्वयं एकनाथ शिंदे से मिलने ‘वर्षा’ पहुंच गए और अब ऐसा माना जा रहा है कि 5 को बिना किसी परेशानी के देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकेंगे।
