उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के नवज्योति कॉलोनी में पिटबुल डॉग का आतंक देखने को मिला है जहां पिटबुल डॉग ने पड़ोस के रहने वाले दो बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया । आपको बता दें कि कल देर शाम बच्चे जब गली में खेल रहे थे तब पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पिटबुल डॉग ने अचानक इन बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पिटबुल डॉग द्वारा अटैक की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो अब जमकर वायरल हो रही है।
इस वायरल फुटेज में आप देख सकते हैं की सारांश अग्रवाल उम्र लगभग 8 से 9 वर्ष है वह गली में साइकिल चला रहा था तभी उसे पर पिटबुल डॉग ने अटैक कर दिया और बच्चे को जमीन पर गिरकर बुरी तरह नोंचा तो वहीं दूसरी सीसीटीवी फुटेज में पड़ोस के रहने वाली आन्य गर्ग जिसकी उम्र भी लगभग 7 से 8 वर्ष है वह ट्यूशन से वापस आ रही थी तभी पिटबुल डॉग ने उसे पर भी हमला कर दिया लेकिन गनीमत यह रही कि उसको तुरंत ही पिटबुल डॉग से छुड़ा लिया गया तो वहीं इस सारी घटना के बाद पीड़ित सारांश अग्रवाल के परिवार जनों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे ही पड़ोस में एक व्यक्ति ने पिटबुल नस्ल का डॉग पाला हुआ है जो काफी खतरनाक है उसने कल गली के दो बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें हमारा बेटा सारांश गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटबुल डॉग द्वारा बच्चों को कई जगह नोंचा गया, पिटबुल डॉग ने बच्चों की जांघ से मांस भी निकाल लिया था।
नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है
इसके बाद नगर पालिका ईओ से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नवज्योति कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा पिटबुल डॉग पाला जा रहा है जिसके द्वारा दो बच्चों पर हमला किया गया है उसको नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है नोटिस का जवाब आने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी लेकिन इस घटना से एक बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह के खूंखार कुत्तों के पालने पर रोक लगी हुई है तब भी ऐसे खतरनाक कुत्ते आखिर लोग क्यों पाल रहे हैं और क्यों ऐसे लोगों पर प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं ?
( सुनील गिरि, हापुड़)
