उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को भारी हंगामा हुआ। सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान के बीच तीखी बहस हो गई। बहस इस कदर बढ़ी कि स्पीकर ने अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया और उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। दरअसल, विपक्ष के कई विधायकों ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे। इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि सपा के विधायक बिना सवाल पढ़े ही दस्तखत कर देते हैं। उनके इस बयान के बाद सपा और कांग्रेस के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए।
विपक्षी विधायकों के इन नारों पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कड़ी आपत्ति जताई और स्पीकर सतीश महाना से कहा कि यह अस्वीकार्य है। इसके बाद स्पीकर ने विपक्ष को असंसदीय नारेबाजी से रोकने की कोशिश की, लेकिन जब सपा विधायक अतुल प्रधान माहौल खराब करते रहे, तो स्पीकर ने मार्शल को उन्हें सदन से बाहर ले जाने का आदेश दे दिया।
