बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के कोइलपूरा गांव में नाबालिग किशोर की मौत के मामले में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कप्तानगंज के एसएचओ दीपक दुबे को निलंबित कर दिया है, मामले में एसएचओ ने कार्रवाई में लापरवाही की जिसकी वजह से एसपी ने उसे निलंबित कर जांच बिठा दी है, वहीं पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है,
आप को बता दें बीती 21 दिसम्बर की रात को नाबालिग किशोर को आदित्य नाम के युवक ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया, आरोप है कि चार लोगों ने पहले नंगा करके जमकर मारा पीटा और मुंह में बारी- बारी पेशाब करके वीडियो बना लिया, जब किशोर ने घर पहुंच कर आपबीती सुनाई तो परिजनों ने थाने में 21 दिसंबर को तहरीर दी, लेकिन इतना गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, परिजनों का आरोप है पुलिस ने दबंगों से पैसा ले लिया और कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौंसले बुलंद हो गए, और उस के बाद किशोर को प्रताड़ित करने लगे, वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे, जिससे परेशान होकर नाबालिग किशोर ने सुसाइड कर लिया, परिजन लाश को लेकर घंटों तक थाने पर रहे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, उस के बाद परिजन शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि आदित्य नाम के युवक को कुछ लोगों ने बर्थडे पार्टी में बुलाया और उस के साथ मारपीट की जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या कर ली, परिजनों की तहरीर पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की जिस पर जांच बिठा दी गई है और तत्काल प्रभाव से एसएचओ कप्तानगंज दीपक दुबे को निलंबित कर दिया गया है।
