दिल्ली विधान सभा के चुनाव आसन्न हैँ और हर पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हो रही है । इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने निजी विचार कहते हुए कुछ इस तरह से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल पर हमला किया है कि उन्हें एंटी नेशनल और फर्जीवाल तक कहने से गुरेज नहीं किया, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में दोबारा गठबंधन करके एक भूल की गई है। इस भूल को सुधारना जरूरी है। अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल जैसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता। केजरीवाल की कोई विचारधारा और कोई सोच नहीं। है वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। माकन ने कहा कि केजरीवाल ने सामान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भाजपा के साथ खड़े रहे। माकन ने कहा- “केजरीवाल एंटी नेशनल हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है सिवाय अपनी निजी महत्वाकांक्षा के।”
केजरीवाल फर्जीवाल हैं
यही नहीं अजय माकन ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “केजरीवाल को अगर एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है तो वह शब्द है “फर्जीवाल”। इस व्यक्ति की घोषणाएं सिर्फ फर्जीवाड़ा हैं, उसके अलावा और कुछ नहीं हैं।” अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल इन कामों को पंजाब में करके दिखाए क्योंकि वहां तो कोई उपराज्यपाल भी नहीं है। माकन ने सवाल किया कि केजरीवाल फर्जी वादे करके लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं?
