ललितपुर । आपने फिल्मी गीतों में सुना होगा कि बारिश में आग लगी लेकिन स्थानीय मेडिकल कॉलेज कैम्पस में बारिश के बीच देर रात सचमुच आग लग गए जिससे आस -पास अफरा -तफरी मच गई हालांकि गनीमत ये रही कि मेडिकल कॉलेज कैम्पस की कैंटीन व कजड़ी एंबुलेंस के साथ कारें जलने से बच गईं। इसका
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं देर रात बारिश की वजह से फाल्ट होने की संभावना से आग लगने की आशंका जताई जा रही है ।
(सुनील जैन ललितपुर)
