नए साल के आते ही आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली कई चीजों में ऐसे बदलाव होने जा रहे हैँ जिन्हें आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी है । आईये जानते हैं कि 1 जनवरी 2025 से किन चीजों में क्या बदलाव होने जा रहे हैँ।
नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू इन नियमों के तहत नए मोबाइल टॉवर लगाने के स्थान तय होंगे, जिससे सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी. इसी के साथ पुराने स्मार्टफोन्स पर
WhatsApp बंद हो जाएगा । बता दें कि 1 जनवरी, 2025 से WhatsApp कई पुराने एंड्रॉइड डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा।
इन मॉडल्स पर व्हाट्सअप होगा बंद
Samsung: Galaxy S3, Galaxy Note 2
HTC: One X, Desire 500
Sony: Xperia Z, Xperia T
LG: Nexus 4, Optimus G
GST नियमों में अहम बदलाव
जनवरी 1, 2025 से जीएसटी अनुपालन में कई बड़े बदलाव लागू होंगे-मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य,अब सभी टैक्सपेयर्स को GST पोर्टल पर MFA का उपयोग करना होगा। इसी के साथ आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें और IT सिस्टम को MFA के अनुकूल बनाना चाहिए ।
ई-वे बिल के लिए सीमा
ई-वे बिल (EWB) अब केवल उन्हीं दस्तावेज़ों के लिए जारी होगा, जो 180 दिनों से अधिक पुराने नहीं हैं। इसके लिए इनवॉइसिंग और लॉजिस्टिक्स को 180 दिनों के नियम के अनुसार समायोजित करें.ये बदलाव प्रक्रियाओं को सरल बनाने और धोखाधड़ी रोकने के लिए लागू किए जा रहे हैं।
थाईलैंड का ई-वीजा सिस्टम 2025 में होगा लागू
जनवरी 1, 2025 से सभी देशों के नागरिक थाईलैंड के ई-वीजा सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं।
