दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और अध्यात्मिक मेले महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी, इसमें 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. इन सभी के ठहरने सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं. शहर के अंदर और बाहर ठहरने को लेकर तमाम सुविधाएं हैं. कुंभ मेले के अंदर भी ठहरने के इंतजाम हैं तो वहीं मेले के आसपास ठहरने के लिए शानदार और लग्जरी व्यवस्थाएं की गईं हैं. यहां लग्जरी टेंट हाउस भी उपलब्ध हैं लेकिन इसको लेकर अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
महाकुंभ मेले का गलत फायदा उठाने के लिए साइबर ठग सक्रिय हैं. मेला क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में टेंट कॉटेज की बुकिंग और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग के नाम पर साइबर ठग लोगों के साथ फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी कर रहे हैं. प्रयागराज की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कुंभ मेले में होटलों और लग्जरी टेंट सिटी में बुकिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 4 साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल बरामद करने के साथ ही उनके द्वारा महाकुंभ के नाम पर बनायी गई 9 फर्जी वेबसाइट का भी खुलासा किया है।
बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें मिल रही थी
ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक प्रयागराज पुलिस को लगातार महाकुंभ मेले में टेंट और शहर के होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पांच FIR दर्ज की है. साइबर ठग, होटलों के और टेंट सिटी के नाम से फर्जी वेबसाइट्स बनाकर उसके जरिये टेंट और कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा रहे थे. लोगों ने बुकिंग के बाद जानकारी की तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई है. मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और साइबर ठगों के गिरोह को पकड़कर उनका खुलासा किया है।
8 वेबसाइट्स के जरिए हो रही थी ठगी
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक प्रयागराज साइबर क्राइम थाना पुलिस के द्वारा पकड़े गए साइबर ठगों के गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है.उसने 3 अन्य साथियों को मिलाकर गैंग बनाया है. जो महाकुंभ में आने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाने के लिए अलग अलग नामों से 8 वेबसाइट बनायी थी. इन्हीं वेबसाइट्स के जरिये ये लोग भोले -भाले लोगों से टेंट बुकिंग और होटल में कमरों के बुकिंग के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेकर ठगी करते।
फर्जी वेबसाइट
www.kumbhcottagebooking.comreservation@kumbhcottagebooking.comhttps
( संतोष सिंह, प्रयागराज)
