पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा सीएम आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने अपनी जांच एजेंसियों को चुनाव से ठीक पहले आप नेताओं के यहां रेड करने और सीएम आतिशी को परिवहन विभाग में फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।वहीं परिवहन विभाग ने उनके इस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इससे साफ़ इंकार किया है ।
बता दें कि मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ जांच किए जाने और उन्हें गिरफ्तार करने की आशंका संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयानों को लेकर परिवहन विभाग ने पत्र लिखकर साफ किया कि ऐसी कोई जांच नहीं चल रही है। हाल ही में दिए गए केजरीवाल के बयान बेबुनियाद हैं।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इस तरह के कपोल कल्पित दावे और आरोप लगातार करते हैं, इस कारण उन पर कई मानहानि के केस भी चल रहे हैं और इसके लिए उन्हें कई बार माफी भी मांगनी पड़ी है बावजूद इसके वे इसे अपनी राजनीति का हिस्सा बना चुके हैँ । देखने वाली बात ये है दिल्ली की जनता चुनाव में ऐसे फर्जी बातों के बीच कितना साथ अरविन्द केजरीवाल का देती है।
