समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना में नवविवाहिता महिला ने अपनी सास- ससुर पर अपने पति की हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। नवविवाहित महिला का घर छोटी बलिया मसूरचक बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है। नवविवाहिता महिला ने बताया कि 8 महीना पहले हमारी शादी समस्तीपुर जिला के सिंधिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माहे गांव निवासी ओपी साह के 22 वर्षीय पुत्र पीतांबर साह के साथ हुई थी और इस शादी में लाखों रुपए खर्च भी हुए थे। लेकिन मात्र शादी के 8 महीने बाद ही हमारे सास ससुर और भैसुर ने मिलकर हमारे पति की हत्या कर दी और शव को भी गायब कर दिया। सिंघिया थाना ने इस संदर्भ में आवेदन लेते हुए पीड़ित परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
( राम नन्दन साहु,सिंघिया, समस्तीपुर)
