राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद में शामिल होने की और एक बार फिर उनके पल्टी मारने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। लेकिन नए साल के पहले ही दिन यह चर्चा और तेज हो गई जब कांग्रेस की महिला विधायक प्रतिमा दास अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचीं। मुलाकात के बाद बाहर आकर उन्होंने कहा कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब न निकाला जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ नए साल की शुभकामनाएं देने और आशीर्वाद लेने आई थीं।इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद राज्यपाल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। दूसरी ओर, बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। ये सब इतनी तेज़ी से घटा कि लोगों को लगा कि नीतिश कुमार साल के पहले ही दिन बीजेपी को एक बड़ा झटका देने वाले हैँ।
राबड़ी देवी का जन्मदिन और राजनीतिक हलचल
बता दें कि 2025 का पहला दिन यानि 1 जनवरी राबड़ी देवी का जन्मदिन था, इससे सुबह से ही बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं। राबड़ी देवी का जन्मदिन होने के कारण ही राजभवन से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी राबड़ी आवास पहुंचे। कहा जा रहा है कि राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नव वर्ष और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास की मुलाकात के बाद कांग्रेस में टूट की अटकलें लगाई जाने लगी। दरअसल वैशाली के राजापाकर से विधायक प्रतिमा दास लंबे समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रही हैं। उन्होंने पहले प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और कांग्रेस नेता भक्त चरण दास पर जाति एवं लिंग के आधार पर भेदभाव के आरोप लगाए थे।
तेजस्वी यादव के तंज में छुपा है क्या कुछ
दूसरी ओर प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए जिस तरह से नए नेतृत्व की बात कही क्या उसके अंदर कोई संकेत छुपा हुआ है? बता दें कि उन्होंने कहा, “2025 में नीतीश चाचा की विदाई तय है। उनकी प्रगति यात्रा असल में विदाई यात्रा है। नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। 20 साल तक एक ही बीज बोने से जमीन खराब हो जाती है। अब वक्त आ गया है कि बिहार में नए बीज और नए नेतृत्व की शुरुआत हो। इस साल एनडीए की विदाई सुनिश्चित है, और बिहार को प्रगति की राह पर ले जाना हमारी प्राथमिकता होगी।”
