दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के किसानों की हित के लिए केंद्र की योजनाओं को न लागु करने पर क्षोभ प्रगट किया था इस पर CM आतिशी ने मर्यादा को ताक़ पर रखते हुए अपरोक्ष रूप से।शिवराज सिंह को दाऊद इब्राहिम कह दिया । बता दें कि उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का किसानों के बारे में बात करना वैसा ही है जैसे दाऊद इब्राहिम का अहिंसा पर प्रवचन देना।
मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा कि भाजपा के शासन में किसानों की जो दुर्दशा हुई, वैसी पहले कभी नहीं हुई। पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, और प्रधानमंत्री मोदी को उनसे बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर किसानों के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके शासन में किसानों पर गोलियां और लाठियां तक चलाई गईं।
शिवराज सिंह ने ये पत्र लिखा था
गौरतलब है कि इसके पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप आदमी पार्टी को निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिले क्यों लुटे। आप सरकार यह स्पष्ट करे कि आखिर क्यों केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को दिल्ली में लागू होने से रोका गया? क्यों दिल्ली के किसान भाई-बहनों की समस्याओं से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता? आखिर क्यों आम आदमी पार्टी दिल्ली के किसानों को कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखना चाहती है? केजरीवाल ने हमेशा चुनावों से पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर केवल राजनीतिक लाभ लिया है।”
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली के किसान भाई-बहन बेहद परेशान और चिंतित हैं। इससे पहले, उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा था। पत्र में शिवराज ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने किसानों के हित में कभी ठोस फैसले नहीं लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की कई कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू न करने के कारण किसान उन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।
