सिर्फ एक दहीबड़ा खाने की चाहत से शुरू हुआ सपना आज बन चुका है करोड़ों का ब्रांड। सौरोभ ने महज ₹15,000 और देसी स्वाद के प्रति जुनून के साथ अपने स्ट्रीट फूड बिज़नेस की शुरुआत की थी।
आज उनका ब्रांड ₹1.8 करोड़ की वैल्यू के साथ न सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी इंडियन नॉस्टेल्जिया यानी देसी स्वाद की पहचान बन रहा है। सौरोभ की ये कहानी बताती है कि अगर इरादा मजबूत हो और स्वाद में दम हो, तो छोटी शुरुआत भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है।
