एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा.
मुंबई। बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की खबरों के बीच बीती रात पहली बार अभिनेता को पब्लिकली मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उनका बदला हुआ लुक और शांत अंदाज लोगों का ध्यान खींच ले गया।
एयरपोर्ट पर दिखा नया अंदाज
गोविंदा ने एयरपोर्ट पर पूरी तरह सफेद पोशाक पहनी थी। उन्होंने व्हाइट ट्राउज़र और मैचिंग जैकेट के साथ कैज़ुअल टी-शर्ट पहनी थी। एक्सेसरीज़ के नाम पर केवल डार्क एविएटर सनग्लासेस और पतली मूंछें नज़र आईं। क्लीन-शेव लुक में वह काफी डैशिंग लगे। जैसे ही फोटोग्राफरों ने उन्हें कैमरे में कैद किया, अभिनेता ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया और फ्लाइंग किस भी दिए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
तलाक की याचिका दाखिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है। इसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग के आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2024 में दायर याचिका की कई सुनवाई में गोविंदा अनुपस्थित रहे, जबकि सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रहीं।
सुनीता की नाराज़गी
एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता ने न केवल गोविंदा बल्कि उनके करीबी लोगों को लेकर भी नाराज़गी जताई थी। उन्होंने कहा था, “आज उनके पास चार लोग हैं – एक लेखक, एक संगीतकार, एक सेक्रेटरी और एक वकील दोस्त। ये सिर्फ वाह-वाह करते हैं, सच्चाई कोई नहीं बताता। जब मैं सच कहती हूँ, तो वे नाराज़ हो जाते हैं।”
व्लॉग में छलका दर्द
सुनीता हाल ही में अपने व्लॉग में भी तलाक की अफवाहों पर बोली थीं। वह एक मंदिर में दर्शन के दौरान भावुक हो गईं और रोते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी शादी को बचाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “मैं जब गोविंदा से मिली थी, तब माता से यही मांगा कि मेरी शादी उससे हो जाए। माता ने मेरी मन्नतें पूरी कीं, बच्चे भी दिए। पर हर सच मिलना आसान नहीं होता। जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, उसे मां काली देख लेंगी।”
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
गोविंदा और सुनीता की शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से अफवाहें हैं। कभी दोनों के बीच सब ठीक होने की खबरें आती हैं तो कभी तलाक की अर्जी की। अब एयरपोर्ट पर अभिनेता का बदला हुआ लुक और खुशमिज़ाज अंदाज देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
