image
भागलपुर/बिहपुर:

बिहपुर में विधानसभा का माहौल पुरे तरह चुनावी रंग में रंग गया.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आगमन होते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल- मालाओं से ऐसा स्वागत किया की पूरा इलाका गूंज उठा.
मंच पर मौजूद स्थानीय विधायक ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

लेकिन शाही स्वागत के बाद ही नज़ारा एकदम बदल गया, एक युवा पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए सामने आ गया जिसपर लिखा हुआ था की “मैदान नहीं तो वोट नहीं”.
हालाँकि माहौल बिगड़ने से पहले उपमुख्यमंत्री ने ये आश्वासन दिया की सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाएगी।
विकास का नया चेहरा- सम्राट चौधरी का दावा
अपने सम्बोधन में सम्राट चौधरी ने बिहार के बदलते हुए चेहरे का जिक्र करते हुए कहा की पहले भागलपुर से पटना जाने में 7 घंटे का टाइम लगता था लेकिन अब केवल 3 घंटे में पूरी दुरी तय हो रही है. वहीं पटना और मुजफ्फरपुर की यात्रा भी 3 घंटे से सिमटकर 1 घंटे रह गयी है.
उन्होंने दावा की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने 2020 में किये गए 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे को पुरा करके दिखाया है.

विपक्ष पर सीधा हमला
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की राजद के शासनकाल में हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएं आम थीं लेकिन अब हालात बदल चुके है.
नई परियोजना का आरम्भ
उपमुख्यमंत्री ने ये भी ऐलान किया की खगड़िया से पूर्णिया तक फोरलेन परियोजना की टेंडर प्रक्रिया जारी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
