बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान जहां एक ओर बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर कुछ उम्मीदवार अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प नजारा अरवल विधानसभा सीट पर देखने को मिला, जहां तेज प्रताप यादव की पार्टी जन शक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे।
जैसे ही अरुण यादव भैंस पर सवार होकर नामांकन केंद्र पहुंचे, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ ही देर में यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अरुण यादव का यह अनोखा स्टाइल चर्चा का विषय बन गया।
भैंस पर बैठकर दाखिल किया नामांकन
अरवल के नामांकन केंद्र पर अरुण यादव जैसे ही भैंस पर सवार होकर पहुंचे, लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने मोबाइल से इस दृश्य का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में अरुण यादव मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं और उनके समर्थक नारे लगा रहे हैं।
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो अरुण यादव ने कहा —
“मैं लालू प्रसाद यादव जी के आदर्शों पर चलता हूं। वे हमारे पूजनीय नेता हैं। उन्होंने हमेशा सादगी और जनता से जुड़ाव की राजनीति की है। मैंने भी उसी अंदाज में नामांकन किया है ताकि जनता को संदेश मिले कि मैं भी उन्हीं की राह पर हूं।”
‘लालू स्टाइल’ में किया नामांकन
अरुण यादव का यह कदम पूरी तरह से प्रतीकात्मक माना जा रहा है। उन्होंने नामांकन के दौरान अपने हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लेकर पहुंचे और कहा कि यह उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है।
भीड़ उमड़ी देखने के लिए
जब लोगों को पता चला कि एक उम्मीदवार गाड़ी या घोड़े से नहीं बल्कि भैंस पर बैठकर नामांकन करने आया है, तो आसपास के इलाकों से भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने हंसते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी उम्मीदवार ने इस तरह का तरीका अपनाया है। पूरा माहौल हंसी, तालियों और नारों से गूंज उठा।
तेज प्रताप यादव का नया राजनीतिक प्रयोग
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव, जो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, इस बार राजद (RJD) से अलग होकर अपनी नई पार्टी जन शक्ति जनता दल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। अरुण यादव उनकी पार्टी के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं और उन्होंने खुलकर कहा कि वे लालू और तेज प्रताप दोनों के समर्थक हैं।
