बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय की चुनावी रैली में राजद और महागठबंधन पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं ने सिर्फ अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित किया, जबकि बिहार के लाखों नौजवानों की उम्मीदें और सपने कुचल दिए। पीएम मोदी ने कहा कि “राजद वालों ने केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया, बिहार के युवाओं का नहीं।”
‘जंगलराज’ ने बर्बाद किया बिहार का भविष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के औद्योगिक पिछड़ेपन के लिए सीधे तौर पर राजद शासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एक समय बेगूसराय देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक हुआ करता था। 1960 के दशक में यहां फैक्ट्रियां लगाई गईं, रोजगार के अवसर बढ़े, लेकिन जब ‘जंगलराज’ आया, तो सबकुछ बर्बाद हो गया। फैक्ट्रियों के ताले लग गए, निवेश रुक गया और नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।
पीएम मोदी ने कहा कि “जिस राजद ने बिहार को पलायन का अभिशाप दिया, वही आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है। एनडीए सरकार के लिए विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने बिहार को जंगलराज से मुक्त करवाया और अब देखिए — बेगूसराय फिर से अपनी औद्योगिक पहचान वापस पा रहा है, देश का औद्योगिक हब बन रहा है।”

‘राजद का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार’
प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी राजद पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “राजद का परिवार बिहार का सबसे ज्यादा भ्रष्ट परिवार है। इस परिवार के ज्यादातर लोग जमानत पर बाहर हैं। ये लोग जमानत पर जीने को मजबूर हैं।” उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “देश में एक और परिवार है — कांग्रेस का परिवार, जो सबसे भ्रष्ट परिवारों में से एक है। उसके सदस्य भी जमानत पर हैं।”
मोदी ने कहा कि बिहार अब ऐसे परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित राजनीति पर भरोसा नहीं करता। “अब जनता समझ चुकी है कि बिहार का भविष्य एनडीए के विकास मॉडल में है, न कि परिवारवादी राजनीति में।”
‘महागठबंधन’ पर तंज — ‘अटक दल, भटक दल, पटक दल’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में महागठबंधन को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिहार में आज दो ध्रुव साफ नजर आ रहे हैं — एक तरफ एनडीए है, जिसका नेतृत्व स्थिर और दूरदर्शी है, और दूसरी तरफ महागठबंधन, जो सत्ता के लिए एक-दूसरे को गिराने में जुटा है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इस महागठबंधन में अटक दल है, भटक दल है, लटक दल है, झटक दल है और पटक दल है।” मोदी ने कहा कि राजद अपने अहंकार में अटका हुआ है — उसने झामुमो को झटक दिया, कांग्रेस को पटक दिया, वीआईपी को भटका दिया और वाम दलों को अटका दिया। यह गठबंधन अपने ही बोझ से टूट रहा है।
‘नया नारा — नई रफ्तार से चलेगा बिहार’
पीएम मोदी ने रैली में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि “अक्टूबर 2005 में आपके माता-पिता ने बिहार को जंगलराज से मुक्त करवाया था। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने वोट की ताकत को पहचानें। आपके एक वोट से बिहार का भविष्य तय होगा।”
