दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उपलब्धियों की जमकर तारीफ की और कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
“395 वस्तुओं पर टैक्स घटाकर किया 0% और 5%”
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए 395 वस्तुओं पर टैक्स को 28% और 18% से घटाकर 0% और 5% कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर है और 2027 तक यह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
दरभंगा को मिलेगी मेट्रो की सौगात
अपने संबोधन में अमित शाह ने दरभंगा में मेट्रो लाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही दरभंगा को आधुनिक परिवहन व्यवस्था से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां के लोगों को बड़े शहरों की तरह सुविधाएं मिलेंगी।
दरभंगा एम्स से मिलेगा बेहतर इलाज
अमित शाह ने दरभंगा एम्स (AIIMS) का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इलाज के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,
“अब किसी भी बीमारी का पूरा इलाज यहीं दरभंगा में हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।”
बिहार के विकास की उपलब्धियां गिनाईं
अमित शाह ने कहा कि बिहार में मोदी सरकार ने 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज,
87 लाख किसानों को हर साल 6,000 रुपये,
44 लाख लोगों को पक्के मकान,
1 करोड़ 17 लाख माताओं को गैस कनेक्शन,
3 करोड़ 53 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और
1 करोड़ 7 लाख घरों तक नल से पानी पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना करके मिथिला क्षेत्र के किसानों और मखाना उत्पादकों के जीवन में नई उम्मीद जगाई है।
जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान
अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 1 करोड़ 25 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये डालने की घोषणा की है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चार सालों में हर जीविका दीदी को 2 लाख रुपये तक का आसान ऋण दिया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
